नई दिल्ली 19 दिसम्बर, 2019। दिल्ली में लाल किला क्षेत्र के आसपास लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में 'स्वराज अभियान' के प्रमुख योगेंद्र यादव भी शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने नांगलोई इलाके से करीब 200 और बवाना से करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है। गृह मंत्रालय सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। मार्च निकालने की कोशिश कर रहे छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर ले जाया गया। हाथों में तख्तियां लिए हुए और नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बसों में ले जाए जाने का ज्यादा विरोध नहीं किया।
गृह मंत्रालय प्रदर्शन के बीच सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा
गृह मंत्रालय सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच बृहस्पतिवार की शाम देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
देशव्यापी हंगामे के बीच जेपी नड्डा पहुंचे रिफ्यूजियों के बीच
देशव्यापी हंगामे के बीच बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रिफ्यूजियों के बीच पहुंचे। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अफगानी शरणार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रिफ्यूजियों से मुलाकात की। अफगानिस्तान के रिफ्यूजियों से भेंट के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून लागू किया जाएगा और भविष्य में एनआरसी भी होगी। इस पूरे मामले पर नई नई रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार (20 दिसंबर) को बुला गई पार्टी महासचिवों की मीटिंग स्थगित हो गई है। माना जा रहा है कि मीटिंग में नए कानून को लेकर पार्टी की आगे की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है।
देशभर में बवाल, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई