लखनऊ 20 दिसंबर 2019। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में सिमी व आईएम के आतंक का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, कई मेट्रो स्टेशन बंद रखे गए हैं। इनमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने शनिवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाएं बंद दीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में गुरुवार देर रात निर्देश जारी किया। अवस्थी ने सरकारी आदेश में कहा, ''यह आदेश 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।'' उधर, कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। यह कदम मंगलुरु शहर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद उठाया गया। इस बारे में जारी अधिसूचना में कहा गया कि यह फैसला सोशल मीडिया मंचों का दुरुपयोग रोकने और शांति व्यवस्था को भंग होने से बचाने के लिए किया गया है
पूरे यूपी में धारा 144 लागू, लखनऊ समेत 15 जिलों में इंटरनेट बंद