स्कार्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, मां की मौत, बेटा घायल


मानिकचंद बस्ती -- मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव के सामने एक स्कार्पियो ने बाइक सवार मां-बेटे को सीधी ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों काफी दूर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनहा थाना क्षेत्र के गौहनिया निवासी सोहबत अली की पत्नी सबरून्निशां अपने मायके पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सिहारी गांव गई थीं। रविवार को अपने बेटे सुहेल अहमद (18) के साथ बाइक से मायके से घर लौट रही थीं। बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज के सरैया के पास सुहेल बाइक लेकर पहुंचा था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आ गया। तेज ठोकर लगने के बाद बाइक पर सवार महिला सबरून्निशां हवा में लहराते हुए बाईपास के बगल स्थित अरहर के खेत में जा गिरी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि बेटा सुहेल भी काफी दूर जा गिरा, जिससे वह घायल हो गया। बांसी से स्कार्पियो में सवार लोग दवा कराने बस्ती जा रहे थे। मां की मौत से घायल बेटा बदहवास हो गया। मौके पर पहुंची उसकी भाभी इस्लामुन निशां ने बताया कि उनकी सास को साथ लेकर देवर घर लौट रहे थे। इधर हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से खिसक गया। वाल्टरगंज थाने के एसआई जितेन्द्र सिंह, एसआई जगदीश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद मृतक सबरून्निशां का शव लेकर परिजन घर चले गए। पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।