बॉलीवुड में पर्यावरण और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाई

बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड में पर्यावरण और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाई जा रही है। कई बड़े कलाकार इस मुहिम का हिस्सा बने हैं। रणदीप हुड्डा जैसे बेहतरीन अभिनेता भी इन मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बाबुल सुप्रियो और पर्यावरण मंत्रालय से एक अपील की रणदीप हुड्डा ने इन सभी को ट्विटर पर टैग करते हुए वन विभाग के कर्मियों को सीमा की रक्षा करने वाले जवानों के जितना ही लाभ देने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'जैसा कि पहले भी बताया गया है, क्या वन विभाग के कर्मियों को सीमा की रक्षा करने वाले सभी वर्दीधारी कर्मियों के समान ही लाभ नहीं दिया जाना चाहिए


रणदीप हुड्डा के इस ट्वीट पर बहुत सारे लोगों ने सहमति जताई है। एक यूजर ने लिखा है कि वन विभाग के कर्मियों को उतनी सुविधाएं नहीं मिलतीं, वो कम संसाधनों में भी अपना काम करते हैं। वहीं एक और यूजर ने रणदीप हुड्डा की तारीफ करते हुए लिखा कि आपने बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। रणदीप हुड्डा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग से की थी। इसके बाद साहेब बीबी और गैंगस्टर से उन्हें पहचान मिली। जन्नत 2, जिस्म 2, हाइवे, रंग रसिया और सरबजीत जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन काम किया। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव आज कल में भी नजर आए।